हार-जीत लगी रहती है लेकिन रोहित हर बार दिल जीतते हैं

 


गेंदबाज़ों के कमाल और सूर्यकुमार यादव की बेमिसाल पारी से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीज़न 14 के दूसरे मैच में जीत हासिल कर ली है. मुंबई इंडियंस ने एक हारे हुए मैच को जीता और KKR के लगातार दूसरी जीत के सपने को तोड़ दिया. चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर KKR की टीम बुरी तरह से बिखर गई और मैच को 10 रनों से गंवा बैठी.

इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रन बनाए थे. जवाब में पूरी KKR की टीम 142 रन ही बना सकी.

मैच में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के अलावा रोहित शर्मा की एक खास पहल की भी तारीफ हो रही है. रोहित शर्मा आईपीएल सीज़न 2021 के लगातार दूसरे मैच में एक खास मैसेज के साथ मैदान पर उतरे.

चेन्नई में दूसरे मैच में जब रोहित बैटिंग के लिए उतरे तो उनके जूतों पर ‘Plastic Free Ocean’ लिखा दिखा. उन्होंने खास डिज़ाइन वाले ये जूते अपने फैंस और मैच देखने वालों को एक खास संदेश देने के लिए पहने.

इस संदेश के जरिए वो लोगों को समुद्र में प्लास्टिक नहीं फेंकने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

इस मैच से पहले RCB के खिलाफ भी रोहित शर्मा खास जूतों के साथ मैदान पर उतरे थे. उस मैच में उनके जूतों पर ‘SAVE THE RHINO’ लिखा हुआ था.

रोहित के उन जूतों का डिजाइन भी अलग था. इन पर लुप्तप्राय प्रजातियों को दर्शाया गया है, जिन्हें बचाने की बात मुंबई के कप्तान अक्सर किया करते हैं.

रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में अपने जूतों के जरिए पर्यावरण को बचाने का एक खास संदेश दिया है.

Post a Comment

0 Comments