बचपन, ये शब्द सुनते ही क्या याद आता है? प्यार, दुलार, भोलापन. इसी भोलेपन को इटली के फोटोग्राफ़र Massimo Bietti ने बहुत अच्छे से अपने कैमरे में कैद किया है. Massimo दुनिया भर में घूमे और उन्होंने बच्चों की तस्वीरें लीं. ये तस्वीरें दिखातीं हैं कैसे हम भले ही अलग अलग देशों में बंटे हों बच्चे एक जैसे ही होते हैं.
इन तस्वीरों को खींचने वाले Massimo Bietti पूरी दुनिया में घूम घूम कर तस्वीरें खींचते हैं. Massimo की खींची हुई तस्वीरें एक अलग कहानी कहती हैं. ये दुनिया के अलग अलग कोनों में जाकर लोगों की शानदार तस्वीरें उतारते हैं. आइये देखते हैं 25 ऐसी तस्वीरें जब Massimo ने अपने कैमरे में मासूमियत को क़ैद किया.


























0 Comments